रायपुर. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर रायपुर में भव्य जोन स्तरीय जनकल्याणकारी दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को दोपहर 12 बजे, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर चौक, जी.ई. रोड, रायपुर में आयोजित होगा।
इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी, रायपुर जोन इकाई द्वारा जिला प्रशासन से विधिवत अनुमति मांगी गई है। जिला अध्यक्ष बसपा रायपुर संतोष मार्कण्डेय (अधिवक्ता) द्वारा जिला रायपुर को भेजे गए पत्र में कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, लाउडस्पीकर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है।
कार्यक्रम बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बहन मायावती के सामाजिक न्याय, आत्मसम्मान और सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के विचारों को केंद्र में रखते हुए जनकल्याणकारी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
मुख्य अतिथि के रूप में ओ.पी. बाजपेयी (स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बसपा छत्तीसगढ़) उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में बसपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजन में आकाश आनंद (बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर) के विचारों और संगठनात्मक दिशा को भी रेखांकित किया गया है।
आयोजकों के अनुसार यह आयोजन केवल जन्मदिवस समारोह न होकर सामाजिक चेतना और बहुजन एकता को मजबूत करने का मंच होगा।



