रायपुर. हमर पीएससी एकेडमी में आज योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के स्टाफ सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की प्रतिभागी तृप्ति देशपांडे ने योग आसनों की जानकारी देते हुए ब्रह्म मुद्रा, वृक्षासन, भुजंगासन और ताड़ासन जैसे योग आसनों का परिचय देते हुए इनके लाभों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डायरेक्टर लाखेश्वर वर्मा ने सभी प्रतिभागियों का हृदय से स्वागत करते हुए कहा कि “योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। यह तनाव-मुक्ति, ऊर्जा वृद्धि और आंतरिक शांति का मार्ग है।” उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम "योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" यानी "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"। इस साल की थीम बताती है कि हमारी सेहत और धरती की सेहत एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। इस बार सारी दुनिया 11वां योग दिवस मनाने जा रही है। डायरेक्टर वर्मा ने सभी से आह्वान किया कि प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योग करें और अपने परिवार के सदस्यों को भी साथ लाएँ—ताकि यह प्रेरणा केवल व्यक्तिगत प्रयास न रहकर सामूहिक स्वास्थ्य अभियान बन जाए। कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने नई ऊर्जा एवं सकारात्मक मानसिकता के साथ अपनी-अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करने का संकल्प लिया ।