Adv. Santosh Markande

रायपुर. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रायपुर जिलाध्यक्ष एड. संतोष मारकंडे ने भारत माला परियोजना में कथित अनियमितताओं और घोटाले के आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। 

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया कि छत्तीसगढ़ में इस परियोजना के तहत किसानों की भूमि अधिग्रहण और मुआवजे के वितरण में प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के प्रमुख नेताओं की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है।

मारकंडे ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जब भी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई, उसने घोटाले किए हैं और यह सरकार भ्रष्टाचार में माहिर है। बसपा ने महामहिम राज्यपाल से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है।