Image: CMO CHHATTISGARH 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू को पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री साहू को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

Image: CMO CHHATTISGARH

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने इस नियुक्ति को साहू समाज के लिए गौरव का क्षण बताया, जो प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।   

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रदेश के 146 विकासखंडों के 1460 गांवों में 'अटल डिजिटल सुविधा केंद्र' का शुभारंभ किया गया है, जिनके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुंचेगा। 

Image: CMO CHHATTISGARH

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार ने साहू समाज के एक शिक्षित और ठेठ छत्तीसगढ़िया किसान को तेलघानी विकास बोर्ड का दायित्व सौंपा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि साहू के नेतृत्व में बोर्ड अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सफल होगा।