रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में 21 मार्च को ‘एआई और मीडिया’ पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तर पूर्वी पर्वतीय विश्वविद्यालय, शिलांग (मेघालय) के प्रो. (डॉ) मानस प्रतिम गोस्वामी थे, जिन्होंने एआई की बढ़ती भूमिका और मीडिया में इसके संभावित प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यशाला में प्रो. गोस्वामी ने बताया, "एआई आपकी नौकरी नहीं छीन सकती, लेकिन जिसके पास एआई की स्किल होगी, वह आपके स्थान पर आ सकता है।" उन्होंने विभिन्न एआई सॉफ्टवेयर्स और वेबसाइट्स के उपयोग की तकनीकों पर प्रकाश डाला, जिन्हें शोध, समाचार लेखन, ब्लॉगिंग और कंटेंट निर्माण में अपनाया जा सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तकनीक से हमें सिर्फ आइडिया लेना चाहिए, न कि सीधे कॉपी-पेस्ट करना चाहिए।

इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला के संयोजक, डॉ. नृपेंद्र कुमार शर्मा ने उद्घाटन में कहा, "हमें लगातार कुछ नया सीखते रहना चाहिए ताकि हम सफल पत्रकार और मीडिया कर्मी बन सकें।" उन्होंने इस बात पर बल दिया कि एआई जैसी नवीन तकनीक के सही उपयोग से मीडिया के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने प्रो. गोस्वामी से एआई सॉफ्टवेयर्स के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की और अपने प्रश्नों का समाधान भी किया। आभार प्रदर्शन में डॉ. आशुतोष मंडावी ने अपने विचार रखे। 

इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष श्री पंकज नयन पांडेय, आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री शैलेंद्र खंडेलवाल,  जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मोहंती सहित अतिथि शिक्षक,  कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन अतिथि शिक्षक श्री अमित चौहान ने कुशलता से किया।

इस कार्यशाला ने न केवल छात्रों में तकनीकी ज्ञान बढ़ाने में मदद की, बल्कि उन्हें पत्रकारिता में नवाचार और सही तकनीकी उपयोग के महत्व से भी अवगत कराया।