नई दिल्ली। हाल ही मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब चुनाव से पहले दिल्ली में वरिष्ठ सिख नेताओं के साथ अपने घर पर बातचीत की थी। पीएम मोदी ने बात चीत में कई बातों का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने आपातकाल से लेकर करतारपुर साहिब के बारे में भी बोला है। 

पीएम ने कहा, भारत का जन्म 1947 में नहीं हुआ था। पीएम मोदी को उनके कार्यालय द्वारा जारी एक वीडियो में सभा को संबोधित करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें पीएम मोदी कहते हैं, "यह देश शायद ही 1947 में पैदा हुआ था। हमारे गुरुओं ने बहुत कुछ झेला... आपातकाल के दौरान हमें इतना उत्पीड़न सहना पड़ा। मैं उस समय भूमिगत (अंडरग्राउंड) था। मैं छिपने के लिए सिख वेश में रहता था मैं पगड़ी पहनता था।''

'करतारपुर साहिब भारत में होना चाहिए था...'

पंजाब चुनाव से पहले पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी दोहराते हुए कहा, ''कांग्रेस यह सुनिश्चित करने में विफल रही कि 1947 के विभाजन के दौरान सिख तीर्थस्थल करतारपुर साहिब भारत में रहे। करतारपुर साहिब पाकिस्तान में है और पंजाब से लगभग छह किमी दूर है।''